आजमगढ़- आज़मगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब जौनपुर में 13 मार्च को ज्वेलरी शॉप में गोली मार कर लाखों के गहने लूटने समेत उत्तर प्रदेश व बिहार में कई संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्य हत्थे चढ़ गये। 4 बदमाशों पर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित था। पकड़े गए बदमाश आजमगढ़, प्रतापगढ़ व जौनपुर के निवासी हैं। बदमाशों के कब्जे से 1 किलो सोना, 11 किलो चांदी के जेवर, कैश, वाहन, 3 तमंचा, 1 पिस्टल समेत 60 लाख का माल बरामद कर लिया गया।
डीआईजी आजमगढ़ रेंज मनोज तिवारी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में बताया कि थाना सिधारी पुलिस टीम व प्रभारी स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कार्पियों व एक मोटरसाइकिल से कुछ लुटेरे सठियाव की तरफ से बैठौली की तरफ आ रहे हैं । तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सिधारी, प्रभारी स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर सघन चेकिंग की जा रही थी कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल व स्कार्पियो को रोकने का इशारा किया गया तो अभियुक्तगण पुलिस बल को देखकर पुलिस बल पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा 05 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया । मौके का फायदा उठाकर तीन अभियुक्त भागने मे सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही हैं । अभियुक्तों ने अपना नाम पता 1. दीपक उर्फ अर्पित तिवारी पुत्र सुनील तिवारी, निवासी चैबाहर थाना खुटहन जौनपुर, 2.दिग्विजय सिंह उर्फ भोलू सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गोविन्दपुर थाना आशपुर देवसरा, प्रतापगढ़, 3. सारन्धर सिंह उर्फ शक्ति सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह निवासी.गोठाव थाना बरदह आजमगढ़, 4. अजय यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी पश्चिमपूरा थाना कन्धरापुर 5.प्रमोद यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी हजारेमल थाना बरदह बताया हैं।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़