बरेली। श्री राम लीला समिति श्री बाबा बनखंडी नाथ मंदिर, जोगी नवादा की ओर से पिछले 72 सालों से अधिक समय से रामलीला का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार भी समिति रामलीला दशहरा मेला ग्राउंड मे विराट दशहरा मेला लगाना चाहती है लेकिन नगर निगम ने मेला ग्राउंड में चार दीवारी करके पेड़ लगाए उसे बंद कर दिया है। अब जोगीनवादा मे 72 साल पुरानी परंपरा नही टूटेगी। निर्धारित स्थल पर ही रामलीला का मंचन होगा। हिंदू जागरण मंच व मेला समिति के पदाधिकारियों की पहल पर महापौर ने उनको तैयारियां शुरू करने के लिए कहा है। साथ ही, मुख्य अभियंता को वहां की ऊंची-नीची जमीन को समतल कराने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के दुर्गेश, रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर व अन्य पदाधिकारीयो ने महापौर उमेश गौतम को बताया कि जब मेला समिति के पदाधिकारी ग्राउंड के चौकीदार व कर्मचारियों से मिलने गए तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि यहां पर अब कोई मेला नही लगेगा। आप सभी लोग नगर निगम से अनुमति लेकर आए तब ही मेला लगेगा। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने भी मना कर दिया है। मेला समिति महापौर से बरेली की धरोहर सैकड़ों सालों पुरानी श्री रामलीला समिति द्वारा मेला ग्राउंड में मेला लगाने की अनुमति मांगी है। महापौर ने कहा कि सामने वाली निगम की जमीन पर आप काम शुरू करे। आपको जमीन अच्छी करके देंगे। वह खुद निरीक्षण को आएंगे। अगर लगा कि जमीन का कुछ हिस्सा देना पड़ेगा तो उसका भी हल निकाला जाएगा। बैठक में सहमति बनने के बाद मुख्य अभियंता को महापौर ने जमीन को समतल करने के निर्देश दिए है। निगम की ओर से दी जाने वाली जमीन को छोटा बता रहे है। वहां पर आयोजन के लिए भूमिका तैयार करे। जरूरत पड़ने पर और जगह दी जाएगी। हमें इससे कोई आपत्ति नही है।ज्ञापन देने वालों में हरिओम राठौर, सुनील दत्त शर्मा, सुरेश राठौर, अजय मौर्य, बनवारी लाल शर्मा आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव