राजस्थान- जयपुर से जैसलमेर मुख्यालय दौरे पर आए भवानी शंकर वरिष्ठ शासन उप सचिव गृह (ग्रुप-12) द्वारा जिला कारागृह का उप अधीक्षक सुरेश कुमार की मौजूदगी में गार्ड आफ आनर दिया गया और राज्य सरकार द्वारा मनोनीत गैर सरकारी सदस्य हाजी निहाल खान, उम्मेद सिंह नरावत, खेमाराम देवपाल के साथ कारागृह का निरिक्षण किया गया l
निरीक्षण के दौरान सभी बंदियों को मिलने वालें भोजन की गुणवत्ता सहित परेड में बंदियों से उनकी समस्याओ के बारे में पूछा गया, बंदियों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नही बतायी गयी एवं कारागृह में सभी व्यवस्थाए माकूल बतायी गयी इस दौरान सभी जेल स्टाफ सहित कई अन्य उपस्थित रहें ।
– राजस्थान से राजूचारण