जैमर लगने के बाद भी जेल के अंदर से फोन कर रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा नाम

आजमगढ़ – जिला कारागार में जैमर लगने के बाद भी जेल के अंदर से फोन कर रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जेल के अंदर निरुद्ध बदमाश ने एक व्यक्ति को फोन कर दो लाख की रंगदारी मांगी। धमकी भरा फोन आने से भयभीत उक्त व्यक्ति ने निजामाबाद थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।निजामाबाद थाना के हुसैनाबाद गांव निवासी प्रदीप कुमार गुप्त पुत्र रामनरेश गुप्त ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। निजामाबाद थाना के नवागत प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार शाह ने कहा कि फोन कर रंगदारी मांगने वाला बदमाश खुद को सचिन पांडेय बता रहा था। वह दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से जेल के अंदर से फोनकर पीड़ित से कई दिनों से धमकी देकर दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहा है। जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई है उस मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकाल कर पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। बता दें कि इसके पूर्व भी जिला कारागार में निरुद्ध कई अपराधियों ने विधायक, डाक्टर से लेकर दर्जनों लोगों से रंगदारी की मांग कर चुके हैं। अधिकतर पीड़ितों की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई भी की। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी जेल मे निरुद्ध अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। जेल के अंदर से मोबाइल के संचालन रोकने के लिए शासन स्तर से जैमर भी लगाया गया है। इसके बाद भी अपराधी बेखौफ होकर जेल के अंदर से फोन कर रंगदारी की मांग कर रहे हैं। कब, किससे मांगी गई रंगदारी
जिला कारागार में निरुद्ध अपराधी व जहानागंज ब्लाक के वर्तमान ब्लाक प्रमुख संजय यादव ने 24 जनवरी को जेल के अदंर से फोन कर गाजीपुर के जखनिया क्षेत्र के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक त्रिवेणी राम को फोन कर धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की थी। तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी निवासी व पशु चिकित्सक डा0 जितेंद्र कुशवाहा को जेल के अंदर से 13 नवंबर को फोन कर रंगदारी की मांग की गई थी। 28 मार्च 2018 को सिधारी थाना क्षेत्र के समेंदा गांव निवासी अमृत शाह को फोन कर जेल के अंदर से 50 हजार की रंगदारी मांगी गई थी। 25 फरवरी 2018 जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट निवासी एक डाक्टर को उसके सगे भाई ने ही जेल के अंदर से फोन कर 50 हजार की रंगदारी मांगी थी। 21 जून 2017 को निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी बेलाल अहमद को जेल से फोन कर 4 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इस प्रकार से दर्जनों ऐसे मामले हैं जिसमें जेल के अंदर से फोन कर रंगदारी की मांग की गई थी ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *