आगरा – जैतपुर थाने में तैनात दरोगा सौरभ कुमार ने पत्रकारों को धमकी दी कि पीड़ितों की कवरेज करने को उनकी परमिशन लेनी होगी।
बता दे कि पीड़ित छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की परिजनों की थाने से बाहर पत्रकार कवरेज कर रहे थे।
पत्रकारों के सामने ही बाइट दे रहे पीड़ित छात्राओं के भाई को पुलिसकर्मी हड़काकर थाने के अंदर ले गए और गाली देकर कहां नेतागिरी कर रहा है इसे भी अंदर कर दो।
पत्रकारों ने दरोगा पर उन्हें हड़काने का आरोप लगाया है कहा है कि कवरेज करने के लिए लेनी होगी उनसे परमिशन, पत्रकारों के कैमरे में वीडियो के माध्यम से ऑडियो रिकॉर्ड हो गया है जो अब वायरल हो रहा है।
पत्रकारों का आरोप है कि दबंग आरोपियों के दबाव में मामले को पुलिस दबा रही थी । थाने में महिला हेल्प डेस्क पर सुनवाई नहीं होती है।सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटियां सुरक्षित के तहत अभियान चला रही है लेकिन इन परिस्थितियों मे आखिर कैसे मिलेगा न्याय?
जैतपुर थाना परिसर का है पूरा मामला।
दरोगा जी बोल रहे मीडिया कर्मी को थाने में परमिशन लेकर आया करो जब इस मामले में दरोगा से बात की गई तो दरोगा ने बताया कि मैंने कोई अभद्रता नहीं की है रिकॉर्डिंग में साफ-साफ गाली गलौज देते हुए सुनाई दे रहे हैं।अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी ऐसे गालीबाज दरोगा पर कब तक कार्यवाही कर पाते हैं ।
– योगेश पाठक आगरा