बरेली। जनपद रामुपर के थाना मिलक क्षेत्र मे रहने वाले जेसीबी चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे मे मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के रिश्तेदारों ने उसकी मौत में किसी साजिश की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार जनपद रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र के सिंगरा गांव निवासी 30 वर्षीय विक्रम सिंह जेसीबी का ड्राइवर था। शनिवार की शाम करीब सात बजे वह काम से घर लौटा। जिसके बाद रात नौ बजे विक्रम बिना किसी को कुछ बताए बाइक लेकर घर से चला गया। इस दौरान रात मे विक्रम की फोन पर अपने साढ़ू महेश बाबू से बात हुई। जिसमे विक्रम ने बताया कि मैं रास्ता भूलकर रिठौरा पहुंच गया हूं और बाइक मे पेट्रोल डलवाकर वापस घर लौट रहा हूं। लेकिन उसके बाद विक्रम पूरी रात घर नही पहुंचा। रविवार की सुबह इसके बारे मे पत्नी शीला ने अपने रिश्तेदारों को बताया तो साढ़ू महेश बाबू उसके घर पहुंच गए। जब उन्होंने जेसीबी मालिक मोनू शर्मा से फोन पर बात की तो उसने बताया कि विक्रम सड़क हादसे मे घायल हो गया था और उसकी मौत हो गई है। मिर्जापुर सीएचसी मे उसका शव है। जिसके बाद विक्रम की पत्नी शीला और साढ़ू महेश वहां पहुंचे तो कोई शव नही था। जिस पर महेश ने फिर से जेसीबी मालिक को फोन किया तो उसने बताया कि सीएचसी खिरका मे जाकर देख लो। वही जब तक शीला और महेश वहां पहुंचे। तब तक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका था। जिसके बाद दोनों बरेली पोस्टमॉर्टम पहुंचे तो मृतक के शरीर पर मामूली चोट के निशान मिले। जिसे देखकर मृतक के साढ़ू महेश बाबू का कहना है कि यह कोई हादसा नही लगता। इसमे जरूर किसी की साजिश है।।
बरेली से कपिल यादव