आजमगढ़- दीदारगंज थाना क्षेत्र के खुरसहन खुर्द गांव निवासी एक 25 वर्षीय युवक बाइक से नूरपुर जा रहा था कि जैसे ही वह किशुनी गांव के पास पहुंचा ही था की सामने से आ रही जेसीबी से बाइक टकरा गई जिससें बाइक लेकर युवक गिर कर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी फूलपुर लेजा रही थी कि रास्तें में ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के खुरसहन खुर्द गांव निवासी अखिलेश गुप्ता पुत्र रमाशंकर गुप्ता रविवार रात लगभग साढ़े नौ बजे दीदारगंज से नूरपुर के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था की दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर महुवारा की तरफ से आ रही जेसीबी से पूरा किशुनी के पास मोटरसाइकिल सवार टकरा गया। जिससें अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर 100 डायल पुलिस पहुंच कर घायल अखिलेश गुप्ता को फूलपुर के लिए ले जा रही थी कि घायल की रास्ते में ही मृत्यु हो गयी। मृतक तीन भईयों में तीसरे नम्बर का था। मृतक की तीन बहनें है जिनकी शादी हो गयी है। मृतक की शादी नहीं हुई थी। मृतक अखिलेश दस दिन पहले बिहार प्रांत से घर आया था। मां सावित्री देवी एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हालहै। पुलिस आवश्यक कार्यवाही मे जुटी हुई है। गांव में मातम पसराहुआ है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़