बरेली/देवरनियां, बहेड़ी। एक युवक को जेल भेजने की धमकी देकर दरोगा रुपये ले लिए। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की तो उन्होंने रुपये वापस देने के निर्देश दिए। इसके बाद भी दरोगा रुपये नही लौटा रहा है। कठर्रा ढाल निवासी आदेश कुमार ने बताया 14 मार्च को पड़ोस के रहने वाले युशुफ, युनुस और जीशान उसकी छत पर लघुशंका कर रहे थे। उसके छोटे भाई योगेश ने उन्हें मना किया तो वह लड़ने को तैयार हो गए। इसी दौरान योगेश ने उन्हें गाली दे दी। जिसकी रिकॉर्डिंग उन लोगों ने कर ली। पुलिस को शिकायती पत्र के साथ रिकॉर्डिंग दी। जिस पर उप निरीक्षक ने योगेश को कोतवाली ले गए। आरोप है उन्होंने उसके भाई को जेल भेजने की धमकी देने लगे, जबकि शिकायतकर्ता वहां पर मौजूद भी नहीं थे। आदेश का आरोप है कि कोतवाली पहुंचे तो दरोगा ने उनसे उनके भाई को जेल न भेजने के बदले मे बीस हजार मांगे उस समय उसने सात हजार रुपये दिए तो दरोगा ने दूसरे दिन बाकी पैसा देने को कहा और उसके भाई का 151 में चालान करके जमानत पर उसके साथ घर भेज दिया। दूसरे दिन दरोगा ने फोन कर बाकी रुपये भेजने को कहा तो आदेश ने इसकी शिकायत एंट्री करप्शन से कर दी। जिस एंटी करप्शन के एक अधिकारी ने दरोगा से फोन पर बात की और पैसे वापस करने को कहा और शिकायतकर्ता को कोतवाली भेज दिया। शिकायतकर्ता जब कोतवाली पहुंचे तो दरोगा ने अगले दिन पैसे देने को कहा। आरोप है कि दरोगा ने आज तक पैसे वापस नही किए है। अपने पैसे वापस लेने के लिए आदेश ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से शिकायत की है।।
बरेली से कपिल यादव