जेम पोर्टल के जरिए कोच व प्रशिक्षक की तैनाती निंदनीय- हसनुद्दीन सिद्दीकी

बरेली। गुरुवार को सपा कार्यालय पर पहुंचे सपा स्पोर्ट्स विंग प्रदेश प्रभारी व पूर्व वालीबाल खिलाड़ी हसनुद्दीन सिद्दीकी का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। प्रेस वार्ता के दौरान हसनुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश मे वर्तमान की भाजपा सरकार खिलाड़ियों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है इसीलिए उत्तर प्रदेश मे खेल लगातार पिछड़ते व खिलाड़ी उत्पीड़न का शिकार हो रहे है। हसनुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि जिस प्रकार से जेम पोर्टल के जरिये प्राइवेट ठेकेदारों को खेल प्रशिक्षक व कोच को भर्ती और हटाने का अधिकार दिया जा रहा है। यह बहुत ही खेद जनक और निंदनीय कार्य है। खिलाड़ियों की भर्ती ठेकेदारों के हाथ में दे देना पूर्णता गलत है। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने बताया कि खेल जीवन का सबसे महत्वपूर्ण विषय होता है। जिससे तन-मन व दिमाग स्वस्थ रहता है मगर भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश मे खेल और खिलाड़ियों का भविष्य अधर में है। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र यादव, मयंक शुक्ला मोंटी, गौरव जायसवाल, अशफाक गाजी, भुवनेश यादव, समयून खान, फरहान अली, आसिफ खान, इस्राफील राशमी, अंकित आर्या, निशांत शर्मा, हसीन खान, तंजीम अहमद आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *