Breaking News

जूनियर हाईस्कूल में ताला दरवाजा तोडकर हुई चोरी

आजमगढ़- तरवां थाना क्षेत्र के जूनियर विद्यालय जमीरपुर का ताला और दरवाजा तोड़कर लाखों का सामान चोर उठा ले गए। प्रधानाध्यापक ने 100 नंबर और अपने उच्च अधिकारियों को लिखित सूचना देकर घटना से अवगत कराया। जूनियर विद्यालय जमीरपुर के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि आए दिन इस विद्यालय में हमेशा चोरियां होती रहती हैं। लेकिन इस बार कई दरवाजो के ताले और दरवाजे तोड़कर कंप्यूटर सेट, 220 खाली गणित किट साथ 180 प्लेट, विज्ञान सेट 45000 रुपए का,4 साइकिल, एक गैस चूल्हा और गैस सिलेंडर तथा मिड डे मील के सभीबर्तन चोर उठा ले गए। घटना में चोरों ने जिसमें तीन दरवाजा व 6 ताला तोड़ा है । 100 नंबरपर फोन करके घटना की जानकारी दीगई और थाना अध्यक्ष तरवां व खंड शिक्षा अधिकारी तरवा को लिखित सूचना देकर घटना से अवगत कराया गया है।वही एनपीआरसी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में कई बार चोरियां हुई कई बार लिखित सूचना भी दी गई लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी इस बार भी लिखित सूचना दे दी गई है इस बार लाखों का सामान चोर उठा ले गए हैं।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *