बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ईद मिलादुन्नबी को इस बार भी जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी से अपने त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है। थाना फतेहगंज पश्चिमी में बुधवार को शांति समिति की बैठक कस्बे व गांवों के इमामो के साथ की गई। बैठक में सभी से अपने घर पर त्यौहार मनाने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया शासन से मिली गाइडलाइन के मुताबिक इस बार भी जुलूस नही निकाले जा सकेंगे। उन्होंने सभी से त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। आगे कहा कि अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह से खत्म नही हुआ है। इसलिए हम सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है। चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी ने आपसी मोहब्बत एवं भाईचारा कायम रखने की अपील की। जामा मस्जिद इमाम हाजी इस्लाम वारिस ने कहा कि सरकार के आदेश का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। इस मौके पर गौसिया मस्जिद, हुसैनी मस्जिद, अजहरी मस्जिद, एक मीनार मस्जिद सहित सभी मस्जिदों के इमाम मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव