फरीदपुर, भुता, बरेली। जनपद के थाना भुता पुलिस ने मुर्गों की लड़ाई कराकर हार जीत की बाजी लगाने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भुता के शेखापुर गांव के देवहा नदी के पास जंगल मे छापेमारी करके नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 15,530 नकद रुपये, 20 बाइक व 6 ईको और तमाम मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस की घेराबंदी के दौरान कई जुआरी नदी को कूद कर भाग गए। पुलिस फरार जुआरियों की तलाश में दबिश दे रही है। गुरुवार को भुता इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह को सूचना मिली कि शेखापुर के पास देवहा नदी के जंगल मे दूसरे जिलों से आए जुआरी मुर्गों की लड़ाई कराकर हार जीत की बाजी लगा रहे है। इंस्पेक्टर ने एसआई मुकेश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित करके छापेमारी करने का निर्देश दिया। भुता पुलिस ने नदी किनारे पूरे इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान तमाम जुआरी नदी मे कूदकर भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी करके पीलीभीत के बीसलपुर के शायर गांव के तारीक अली, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के सितारगंज के मोहम्मद आजम, पीलीभीत के बिलसंडा के हरिहरपुर के चरण सिंह, छोटे सिंह, अफरोज, पीलीभीत के जहानाबाद के परेवावेस के अल्तमस, फरीदपुर के भगवंतापुर के इरफान, शाहजहांपुर के कटरा के फील नगर के मतलूम, फरीदपुर के वार्ड नंबर छह के अजय राठौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 20 बाइक, 6 ईको कारें, मोबाइल, रस्सी एवं एक भगोना बरामद किया। पुलिस फरार जुआरियों की तलाश मे दबिश दे रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां कई महीने से जुआरी मुर्गों की लड़ाई कराकर हार जीत की बाजी लगवा रहे थे। बाजी लगाने के लिए आसपास के जिलों के लोग भी आते है। गुरुवार को करीब 70 जुआरी मौके पर बाजी लगा रहे थे। इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि फरार जुआरियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
