जीवन ज्योति चिकित्सालय ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को किया जागरूक

रायबरेली। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सामाजिक, औद्योगिक तथा व्यक्तिगत स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज, सभी के लिए सभी जगह’ नाम से जो थीम विकसित की है उससे यह संदेश मिलता है की हम सभी को अपने स्वास्थ्य को लेकर निरंतर सजग रहना है, यह विचार एनटीपीसी ऊंचाहार के समूह महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा ने परियोजना मे आयोजित एक कार्यक्रम मे व्यक्त किए। परियोजना के जीवन ज्योति चिकित्सालय द्वारा एक प्रभातफेरी निकाली गई जिसमे परियोजना कर्मियों के अलावा स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी बच्चे अपने अपने हाथों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने वाले नारे लिखी तख्तियाँ लिए बड़ो को प्रेरित और प्रभावित कर रहे थे। परियोजना अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम पी सिंह ने स्वास्थ्य थीम पर प्रकास डाला तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का विशेष रूप से बच्चों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कई विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएसन के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में महिलाओं एवं जीवन ज्योति चिकित्सालय परिवार ने भाग लेकर समारोह को सफल बनाया।

-सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *