जीडीपी बढ़ाने के लिए उत्पादकता में तेजी लाएं- कमिश्नर

बरेली। सोमवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने विकास भवन मे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जीडीपी बढ़ाने के लिए मंडल के जिलाधिकारियों और अन्य अफसरों के साथ मंथन किया। उन्होंने सड़कों का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने और देश की जीडीपी बढ़ाने के लिए बरेली मंडल के प्रत्येक जनपद के योगदान की समीक्षा की और जिला घरेलू उत्पाद (डीडीपी) पर चर्चा की। समीक्षा में पाया कि चीजों का उत्पादन तो बढ़ रहा है, लेकिन उत्पादकता कम हो रही है। जैसे खाद्यान्न में उत्पादन बढ़ रहा है लेकिन उत्पादकता कम हुई। दालों के उत्पादन में बरेली आगे है लेकिन गन्ने का उत्पादन घटा है, जिस पर कमिश्नर ने उत्पादकता कम होने पर सभी सीडीओ को समीक्षा कर सुधार करने के निर्देश दिए। वही कमिश्नर ने नई सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा में पाया कि मंडल में 177 सड़के 504 किमी की बननी थीं, जिसमें से 118 सड़कों का कार्य पूरा हुआ है। अभियोजन के कार्यों की समीक्षा में निर्देश दिए कि जितने तामिला व सम्मन जारी हो रहे हैं, उसके सापेक्ष गवाहों की उपस्थिति काफी कम है। कारणों की जांच कराएं, जो सरकारी गवाह पक्षद्रोही हो रहे है। उसकी जानकारी विभाग और जिला मजिस्ट्रेट को भी दें। धान खरीद की समीक्षा में बताया कि इस वर्ष के लिए मिलों से 205 आवेदन प्राप्त हुए, पंजीकृत राइस मिलें 170 हैं। पंजीकरण के लिए 35 मिलें अवशेष हैं। अनुमोदित क्रय केंद्र 408 हैं। क्रय केंद्र खोलने का लक्ष्य 405 है। कमिश्नर ने जिन चिकित्सा संस्थानों पर संस्थागत प्रसव की सुविधा शुरू नही हुई, वहां गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, डीएम बरेली अविनाश सिंह, बदायूं अवनीश राय, शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीओ देवयानी, कार्यदायी संस्थाओं सहित मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *