बरेली। जिले मे एक अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन में एक बैठक संपन्न की गई। बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक एवं दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक चलाया जायेगा। जिसमें 10 विभाग मिलकर कार्य करेगें। सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संचारी रोगों से बचाव एवं साफ-सफाई की जानकारी प्रतिदिन प्रार्थना सभा में दी जायेगी तथा पेंटिंग प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन आदि के माध्यम से जागरूक कार्यक्रम शुद्व पेय जल के विषय में जानकारी दी जायेगी। अभियान के लिए जनपद के समस्त ग्रामों मे कार्ययोजनानुसार नालियो की सफाई, झाडियों की कटाई, एण्टी लार्वा दवा का छिडकाव, जल भराव का निस्तारण, शुद्व पेय जल की व्यवस्था की जायेगी। इस कार्य हेतु समस्त एडीओ पंचायत को जिम्मेदारी दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग के समन्वय से समस्त ब्लॉको एवं ग्रामों में आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर, पम्पलेट्स वितरित कर व 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिन घरों में मिलते है उन घरों पर संचारी रोगों से बचाव का स्टीकर लगाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग के समन्वय से समस्त ब्लॉको एवं ग्रामों में आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर, पम्पलेट्स वितरित कर एवं 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिन घरों में मिलते है। उन घरों पर संचारी रोगों से बचाव का स्टीकर लगाया जायेगा। नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन नें बताया कि आशा द्वारा समस्त घरों पर संचारी रोगों से बचाव की जानकारी के साथ-साथ समस्त जनमानस की आभा आईडी भी बनाकर उपलब्ध करायेंगी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विश्राम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रशांत रंजन, मण्डलीय सर्वेलेंस अधिकारी डॉ अखिलेश्वर सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येन्द्र सिंह सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों तथा समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया गया।।
बरेली से कपिल यादव