बरेली। जनपद में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन तेज कर दिया गया है। गुरुवार को 15 वर्ष से अधिक आयु के 12288 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 10092 को पहली डोज तथा इसी आयु वर्ग के 31708 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। कुल प्रिकाशन डोज 965 लगाई गई। गुरुवार को जनपद मे कुल 55053 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने दी। जनपद मे पिछले 15 दिनों के दौरान औसत कोरोना संक्रमण दर 6 प्रतिशत रही और रिकवरी रेट 95 प्रतिशत रहा है। जनपद में अब तक 1744185 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। अब तक 630700 लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा चुकी है। यह जानकारी डा. अनुराग ने दी।।
बरेली से कपिल यादव