पाली/ राजस्थान- पिछले कई दिनों से चल रही तेज हवाएं थमने का नाम नही ले रही,उधर प्रशासन की चिंता बढ़ी जा रही है। जिले में बिजली पानी की व्यवस्था दिनों दिन बदतर होती जा रही हैं।
जिले में चल रही 35 से 45 किमी की रफ्तार से तेज हवा के कारण जिले भर में बिजली के तार टूट रहे है या जम्पर लूज हो रहे है और ग्रामीणों को बार बार ट्रिपिंग की समस्याओं को झेलना पड़ रहा है, कही तो एक मिनट में दस बार लाइट बंद चालू होने की वजह से उधोग भी ठप्प पड़े है।
जबकि डिस्कॉम ने पिछले महीने 5 से 6 घण्टे तक रखरखाव के नाम से की कटौती धरी रह गई।
गत पांच दिनों में अत्यधिक लाइट आना जाना व वाल्ट ज्यादा से लोगो के उपकरण स्वाहा हो गए जिससे लोगो मे डिस्कॉम के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
और दूसरी और जिले में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प पड़ी है।
जलदायविभाग के अधिकारियों का कहना है कि पर्याप्त बिजली नही मिलने के कारण फिल्टर प्लांट सही तरीके से काम नही कर रहा जिससे समय पर एसएलआर व जीएलआर नही भरे जा रहे है इस कारण उपभोक्ताओ समय पर पेयजल आपूर्ति देने में असमर्थ है।
पानी के संकट से पशुओं पर भी प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है।कई समाजसेवीओ के द्वारा टेंकर से कई स्थानों पर अवालो को भरा गया एवम दुर्गम स्थानों के लोगो को टेंकर से पेयजल उपलब्ध करवाया गया।
-दिनेश लूणिया, पाली/ राजस्थान