जिले मे कच्ची शराब बनाते 66 गिरफ्तार, 520 लीटर शराब बरामद

बरेली। जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव तिगाई दत्तनगर मे हरियाणा की शराब पीने से दो लोगों की मौत के बाद एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ एक दिन का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान मे पुलिस ने जिले भर से 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। गांव तिगाई दत्तनगर मे शुक्रवार देर रात हरियाणा प्रदेश का शराब पीने से रामवीर (35) और सूरज उर्फ सज्जू (45) के मौत हो गई थी। जबकि भगवान दास का अभी इलाज चल रहा है। इसके बाद एसएसपी ने जिले भर में एक दिन का शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की कार्रवाई में चार शराब भट्टी भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 520 लीटर अवैध कच्ची शराब, 476 शराब पव्वे, 36 शराब के पाउच और 610 लीटर लहन बरामद किया है। वही भोजीपुरा मे पुलिस ने दो अलग अलग गांवों में छापामारी कर धधकती दो शराब की भट्ठियां पकड़ी है। पुलिस ने गांव कंचनपुर मे शोभित के घर छापा मारा। वहां कच्ची शराब की भट्ठी धधकती हुई मिली। पुलिस ने मौके से 15, लीटर निर्मित शराब बरामद की और 300 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया। पुलिस गांव पड़ी खालसा मे छोटेलाल के घर छापा मारा। यहां भी भट्ठी से शराब बनती मिली। पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में ले लिया। मौके से छोटेलाल को शराब व उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। भोजीपुरा से देशी शराब के 45 पौव्वा ले जाते हुए गांव दभौरा निवासी सत्यप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। इसी टीम ने गांव लखमपुर निवासी कृष्ण पाल को देशी शराब के 25 पौव्वों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। वही फतेहगंज पश्चिमी मे मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने 30 लीटर कच्ची शराब बरामद करके तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को टीम ने गांव अगरास निवासी राजवीर, रहपुरा अंडरपास से कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी जाहिद और कस्बा के मोहल्ला ठाकुर द्वारा वसंत विहार निवासी मोहन स्वरूप शर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। राजपुर कलां से देर रात पुलिस ने छापा मारकर कालू पुत्र इन्द्रपाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से करीब 150 लीटर लाहन बरामद किया, एक प्लास्टिक की जरी कैन से करीब 5 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *