बरेली। जिले भर में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए करीब एक लाख लोगों की एक साथ कोरोना की डोज देने का लक्ष्य है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन की तैयारियां पूर्ण कर ली है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आरएन सिंह ने बताया कि जिले में 336 क्लस्टर बनाकर करीब 86 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य शासन से मिला है। लेकिन जिस तरह लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक हैं और पिछले दिनों में 100 फीसदी से ज्यादा टीकाकरण हुआ है। उस हिसाब से एक लाख लोगों को वैक्सीन लगने की तैयारी की जा रही है। डीएम ने भी एक लाख वैक्सीन लगाने का ही लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग के सामने रखा है।सोमवार को होने वाले मेगा वैक्सीनेशन के लिए मुख्यालय से जिले में 86 हजार से ज्यादा वैक्सीन की डोज भेजी जा चुकी है। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 70650 कोविशील्ड वैक्सीन की डोज भेजी गई है। वहीं 16 हजार कोवैक्सीन की डोज मुख्यालय से आई हैं। इसके अलावा जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के पास पहले से भी वैक्सीन है। ऐसे में एक लाख से ज्यादा वैक्सीन फिलहाल मौजूद हैं। जिससे टीकाकरण हो सकेगा। जिले के आंवला में 200, बहेड़ी सीएचसी – 19, बहेड़ी अर्बन – छह, भमोरा सीएचसी- 19, भोजीपुरा सीएचसी – 18, बिथरी चैनपुर सीएचसी-21, फरीदपुर अर्बन – छह, फतेहगंज सीएचसी- 27, क्यारा सीएचसी – 19, क्लयोलड़िया सीएचसी – 21, मझगवां सीएचसी – 25, मीरगंज सीएचसी – 25, नवाबगंज सीएचसी – 19, राम नगर सीएचसी – 20, रिछा सीएचसी, मुंडिया – 19, शेरगढ़ सीएचसी – 17, बरेली अर्बन, सुभाष नगर -10। इन सभी जगहों पर कोविशील्ड से टीकाकरण होगा। वहीं फरीदपुर सीएचसी में 20 और कुआडांडा सीएचसी पर 19 क्लस्टर लगाकर कोवैक्सीन से टीकाकरण होगा। जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों के अलावा सोमवार को शहर में आठ जगह कैंप लगाकर टीकाकरण होगा।।
बरेली से कपिल यादव