जिले भर मे होली की धूम, शहर से लेकर गांव तक दिखा जश्न का माहौल

बरेली। रंगों के पर्व होली को कुमाऊं भर में उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक होली की धूम देखी जा रही है। इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया। मिठाइयां खिलाई तथा ढोल-नगाड़े की थाप पर होली के गीतो के साथ बधाई दी। गली मोहल्लों में शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना कर होली दहन किया गया। लोगों ने गेहू की बालियॉ सेंकने व होलिका की परिक्रमा कर परिवार की सुख-समूद्वि की कामना की। बच्चों ने पिचकारी से एक दूसरे पर रंग डालकर होली का आनन्द लिया। दो दिन होली के त्योहार पर ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवानों ने मंगलवार को जमकर होली खेली। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन कर दूल्हे की तरह नैनिहालों को परिजनों ने होलिका के फेरे लगवाकर रस्म अदा करवाई। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का जश्न मना रहे हैं। सड़कों व गलियों में रंगों में सराबोर होल्यारों की टोली मदमस्त नजर आ रही है। चिंतनीय यह रहा कि फेस मास्क ओर दो गज की दूरी का पालन किए बगैर लोगों ने रविवार को होलिका की अग्नि से कोरोना के खात्में की मन्नते मांगी। लेकिन कोरोना गाइड लाइन का पालन करना भूल गये। लोग ढोल की थाप और डीजे की झनकार के बीच होली दहन स्थल पर पहुंचे। जहां लोगो ने रंगोली सजाकर चुनरी उड़ाते हुये होलिका का पूजन किया। इसके बाद होलिका दहन करने के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना कर होलिका को अग्नि के हवाले किया। युवाओं ने होलिका पर जमकर जश्न मनाया। उधर रंगों का पर्व होने के कारण बच्चें एवं युवाओं ने रंग-गुलाल आदि की जमकर खरीददारी की। बच्चों ने पिचकारी आदि भी खरीदी और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकानायें दी। सोमवार की सुबह से ही होलिका पूजन पर भारी भीड़ जमा थी। युवाओं की टोली ने रात भर होली तैयार की। सुबह होते ही भक्तों की लाइन होली पूजन के लिए लग गई। इसके अलावा देवालयों एवं शिवालयों में भी भक्तों की भारी भीड़ रही। होली पर पार्टी नेताओं के घरों पर समर्थकों का जमावड़ा लगा है। टोलियों में पहुंच रहे समर्थक अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दे हैं। लोगों में होली का जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। बुजुर्ग लोगों ने अपने साथी के माथे पर गुलाल का टीका लगाकर एक दूसरे को स्वस्थ रहने की कामना की। बुजुर्गो में इस बार रंग से होली न खेलने की सख्त हिदायत दे रखी थी। होली पर शासन द्वारा शराब की दुकानों पर बन्दी कर दी गई थी। उसके वाबजूद सेल्सेमैनों ने थोड़ा सा शटर उठाकर दोगुने तीन गुने दामों में शराब की बिक्री की। आबकारी विभाग को सारी जानकारी होने के वाबजूद सभी मौन बैठे रहे।कालीबाड़ी सहित विभिन्न मोहल्लों व फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला साहूकारा मे दिन दोपहर के बाद एक दूसरे के कपड़े फाड़-फाड़ कर सड़कों पर फेंक दिये गये। रविवार की देर रात तक रेडीमेड कपड़ों व जूतो चप्पलों की दुकानों पर खरीदारों को जमकर भीड़ देखी गई। होली की खरीददारी के दौराना लोग कोरोना का खौफ बिल्कुल ही भूल गये। युवाओं ने रंग बिरंगें मुखौटे लगाकर बाइकों से सड़क पर फरार्टे भरे, कालीबाड़ी, किला सहित विभिन्न मार्गों पर बने डिवाइडरों से वाहन चालक टक राकर गम्भीर रूप से चुटैल भी हुये। पुलिस लाइन सहित शहर से लेकर देहात तक के थानों मे विभिन्न थानो मे मंगलवार को पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी और जमकर मस्ती भी की। होली के दूसरे दिन भी रंगों की खुमारी मंगलवार को देखने को मिली। पुलिसकर्मियों ने एसएसपी आवास पर जमकर होली खोली। रंगों से सराबोर हो पुलिसकर्मी सुबह-सुबह एसएसपी आवास पर पहुंच गए। ढोल नगाड़ों की थाप पर पुलिसकर्मी गेट पर पहले जमकर थिरके। इसके बाद एसएसपी आवास में प्रवेश किया। ढोल नगाड़े संग साथी पुलिसकर्मी जब आवास पहुंचे तब एसएसपी भी खुद को न रोक पाए। उन्होंने साथी पुलिसकर्मियों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं इसके बाद होली के गीतों पर साथियों संग एसएसपी रोहित सिंह सजवाण जमकर थिरके। मुखिया को थिरकते देख मातहत भी खुद को न रोक सके। इसके बाद एसपी सिटी रविंद्र कुमार, सीओ सिटी दिलीप कुमार ने भी एसएसपी का साथ दिया। देखते ही देखते एसएसपी आवास होली के रंग में सराबोर हो गया। इसके बाद एसएसपी एडीजी आवास पर पहुंचे। आइजी रमित शर्मा भी एडीजी आवास पर पहुंचे। यहां दोनों अधिकारियों ने एडीजी को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। एडीजी ने पुलिस अफसरों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इधर थानों में भी होली की धूम रही। पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *