जिले भर मे नागपंचमी पर सातो नाथ सहित शिव मंदिर मे गूंजे भोलेनाथ के जयकारे

बरेली। पवित्र सावन मास के सातवे सोमवार व नागपंचमी पर बम-बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारों से नाथनगरी शिवमय हो गई। सभी मंदिरों पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भोर से ही लग गई, जो लगातार मन्दिरों में बढ़ती ही जा रही है। मंदिरों के बाहर आधी रात के बाद से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के भी प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए गए हैं। श्री त्रिवटीनाथ मंदिर, वनखंडीनाथ, अलखनाथ, तपेश्वरनाथ, धोपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ और पशुपतिनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की आधी रात के बाद से भीड़ आना शुरू हो गई थी। मंदिरों में भी इस दौरान साफ सफाई का भी खास ख्याल रखा गया ताकि श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न होने पाए। त्रिवटीनाथ मंदिर में भी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन और पूजा करने के लिए घंटों तक लाइन में इंतजार करना पड़ा। धोपश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार के चलते वाहनों को दूर से ही पुलिस ने रोकना शुरू कर दिया। अलखनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की लाइन देर रात से ही इतनी लंबी हो गई कि सुबह तक दो लाइनों में लगकर श्रद्धालुओं को घंटों तक अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ा। सावन के सातवें सोमवार व नागपंचमी एक साथ होने के कारण श्रद्धालुओं के साथ कांवड़ियों की भी संख्या में वृद्धि रही। 200 से अधिक कांवड़ियों के जत्थे सातो नाथ मन्दिरों में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। कांवड़ियों को कोई समस्या न हो इसके लिए अलग से लाइन की व्यवस्था सभी सप्तनाथ मन्दिरों में की गई थी। ताकि कांवड़ियों को लाइन मे लगकर इंतजार न करना पड़े। नागपंचमी का पर्व नाथनगरी में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। घरों से लेकर मन्दिरों श्रद्धालुओं ने नाग देवता की पूजा की। लोगों ने कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए विभिन्न मंदिरों, नदी व जलाशयों के पास पूजा अर्चना कराई। सुबह घरों के बाहर नाग देवता की प्रतिमा बनाकर उसकी पूजा व पुष्प अर्पित करते हुए अखण्ड सौभाग्य की कामना की। महिलाओं ने नागदेव की कथा भी सुनी। सावन का सातवां सोमवार होने के कारण सप्तनाथ मंदिरों के बाहर सपेरों की भीड़ दिखाई पड़ी। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने नागदेव को दूध पिलाया व दान दक्षिणा दी। जिले मे जोगी नवादा अन्य जगह कावर को लेकर घटनाएं हुई है। जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स तैनात रही वहीं आने जाने वाले पर निगाह रखी गई। शहर के बारादरी के जोगी नवादा में इलाके को छावनी में तब्दील किया गया है। इसके साथ ही सातो नाथ मंदिरों में  पुलिस का पहरा रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *