जिले भर मे जगह जगह मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम मोदी का संबोधन, निकाली पदयात्रा 

मीरगंज, बरेली। भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व व पार्टी हित में उनके योगदान को याद किया गया। इस मौके पर सबसे पहले पार्टी का ध्वजारोहण के साथ-साथ राष्ट्रगान गाया गया। बुधवार को भाजपाईयों ने कस्बा मे पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस मनाया। ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय गान गाया। उसके बाद कस्बा में पदयात्रा की। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को लाइव सुना। पदयात्रा में विधायक डा. डी सी वर्मा, ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण, अशोक मोहन गंगवार, भगवान सिंह, तेजपाल फौजी, भानुप्रताप, ओमपाल गंगवार, राजीव गंगवार, रोली सिंह, गीता गुप्ता, इंद्रु गुप्ता, खेमेंद्र मौर्य, प्रमोद शर्मा, भीमसेन तुरैहा, निरंजन यदुवंशी, संतोष शर्मा, रामेंद्र सिंह, गुड्डू वर्मा, हरीश कुमार, जितेंद्र गौड़, नरेंद्र नेहरू, सोनू कुर्मी आदि शामिल हुए। बहेड़ी मे पूर्व राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है उसका श्रेय भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को जाता है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम मे वरिष्ठ भाजपा नेता भजनलाल गंगवार, महेश शर्मा, राकेश मिश्रा, सुरेश गंगवार, सुनील रस्तोगी, राहुल गुप्ता, जबर सिंह, अरुण कुमार, ललित शर्मा, दिनकर गुप्ता, सुरेंद्र तोमर, डॉ चेतराम, गौरव मित्तल, हीरा सिंह तोमर, देवेंद्र गंगवार, हरवीर, पिंटू, राहुल गंगवार आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने किया। बही भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घंघोरा घंघोरी के हरीश कुमार मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का लाइव संबोधन सुना और उसके बाद रैली निकाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता परधौली मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल मौर्य ने की। कार्यक्रम मे अनिल गंगवार, दिलीप रस्तोगी, अमरीश मिश्रा, जितेंद्र गंगवार, हजारी लाल, केपी शर्मा, राकेश कश्यप, धर्मेन्द्र गंगवार, हरिओम, सोमपाल, अरुण गंगवार, भूपेंद्र सिंह, सुखबीर गुर्जर, आशु बाबू आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *