फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। रमजान माह के आखिरी शुक्रवार को शहर से लेकर देहात तक की मस्जिदों मे अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी गई। इसको लेकर शहर के कई इलाकों मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन चैन और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी। इस मौके पर एक दूसरे की अलविदा जुमा की बधाई दी गई। मस्जिद के इमामों खतीब ने जानकारी देते हुए बताया कि रमजान बरकत इबादत और रहमत का महीना है, इसमें ज्यादा से ज्यादा नेक करें और अपने आस-पड़ोस के लोगों का ख्याल रखे। लोग अपने घरों को लौटकर ईद की नमाज अदा करने आते हैं। कई लोग दूर दराज रहकर भी अपने घर ईद मनाने को आते हैं। ऐसे ही हम तमाम मुसलमान से गुजारिश करते हैं कि रमजान तो रमजान आम दिनों में भी नमाज का अहतामाम करें यही दिन इस्लाम सिखाता है। अलविदा जुमे की नमाज को लेकर जामा मस्जिद में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। मस्जिद में खास इंतजाम किये जाते है। सभी लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करने के लिए जाते है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी लोग इस दिन मस्जिदों में इबादत करते है। ऐसा कहा जाता है कि अलविदा जुमे में नमाज अदा कर लोग जो दुआ मांगते हैं, वह पूरी होती है।।
बरेली से कपिल यादव