बरेली। जिले में बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही लोगों में डर पैदा हो गया है। कहीं पर भी कोई पक्षी मरा हुआ मिलता है तो वहां हड़कंप मच जाता है। ताजा मामला जिले के ब्लॉक क्यारा के गांव बारीनगला मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास नन्हू लाल के खेत में एक पक्षी मृत मिला है। लोग इसे बर्ड फ्लू की दस्तक मान भयभीत हो गए। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है। अधिकारियों का कहना है कि पक्षियों की मौत ठंड से हो रही है। घबराने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। उधर गांव के ही धर्मेंद्र पटेल, लक्ष्मी नारायण, शेखर शर्मा, रतिभान सिंह, घनश्याम पटेल, छोटू आदि ने बताया कि गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास सड़क पर एक मृत पक्षी मिला है जो देखने से बाहर का लग रहा है। बर्ड फ्लू की आशंका इसमें हो सकती है। अधिकारियों को सूचना दी है। बर्ड फ्लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट रहने की चेतावनी दी है।
बरेली से कपिल यादव