जिलाधिकारी ने जिला कारागार में महिला बैरिक स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र एवं चिल्ड्रेन पार्क का किया उद्घाटन

फतेहपुर – जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने जिला कारागार में महिला बैरिक स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र एवं चिल्ड्रेन पार्क का फीता काटकर उदघाटन किया । उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र में महिला बन्दी के बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जिसमे बच्चों का मानसिक, शारीरिक व शिक्षा का विकास हो सके । महिला बंदी जेल से छूटने के उपरांत अपने बच्चों का भविष्य बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो सके । महिला बन्दियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी प्रकार के उपाय किये जायें । आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को प्रीस्कूलिंग की व्यवस्था करायी जाए, जिससे कि बच्चे अपने जीवन मे सफल हो सके । उन्होंने कहा कि बच्चे खेल-कूद के साथ शिक्षा से वंचित न रह सके और बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके । इस मौके पर उन्होंने महिला बन्दियों से भी बातचीत की और कहा कि कल को भुलाकर अपने आने वाले समय को बेहतर बनाये । उन्होंने महिला बैरिक परिसर में सुल्तान, काजल, कृष्णा आदि बच्चों के साथ कदम का वृक्ष रोपित किया । इस मौके पर महिला बन्दियों एवं बच्चों के बेहतर कल के लिए समाजसेवियों जैसे-प्रदीप रस्तोगी मनोरंजन को ध्यन में रखते हुए म्यूजिकल एवं इंस्ट्रूमेंट्स, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा बच्चों को खेल कूद की सामग्री, ओम घाट के प्रतिनिधि की तरफ से सिलाई मशीन व फर्नीचर उपलब्ध कराया गया । इस मौके पर जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, जेलर डॉ0 आलोक शुक्ला सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *