आजमगढ़- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना कोतवाली देवगांव का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान महिला उत्पीड़न रजिस्टर, त्यौहार आदि रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। दीपावली, मोहर्रम, छठ पूजा आदि के त्यौहार के प्रोसिडिंग को रजिस्टर में देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा हेड मोहर्रिल से एडीजे कोर्ट से प्राप्त होने वाले पर्चा फैसला का रख-रखाव तथा रजिस्टर 8 के पाॅचों भाग के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ग्राम विवाद रजिस्टर में जो विवाद दर्ज है, उसका निस्तारण राजस्व विभाग के संबंधित कर्मचारी से मिलकर करना सुनिश्चित करें। आगे जिलाधिकारी ने रजिस्टर को सुव्यवस्थित रखने हेतु दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जो रजिस्टर जीर्ण-शीर्ण हो गये हैं, उनके लिए डिजिटाइजेशन करने हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसएचओ देवगांव सुनिल चन्द्र तिवारी, एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़