जिलाधिकारी के निर्देश पर गंगा के किनारे चला बृहद सफाई अभियान

मीरजापुर – जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देश से आज नगर पालिका परिषद के द्वारा गंगा के किनारे फैला कूड़ा कचड़ा की सफाई के लिए वृहद अभियान चलाया गया l अभियान की जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय कुमार तिवारी ने बताया कि गंगा किनारे कंपनी घाट से लेकर राम गया घाट विंध्याचल तक सफाई कराया जा रहा है l सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 4 टीमें गठित की गई थी। जिसमें पहली टीम कंपनी घाट से लेकर तारकेश्वर मंदिर तक तथा दूसरी टीम बरिया घाट से लेकर नारघाट तक,तीसरी टीम नारघाट से लेकर ओझला पुल बावन वीर मंदिर तक तथा चौथी टीम बावन वीर मंदिर से लेकर रामगया घाट विंध्याचल तक की सफाई करेगी l उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम नाव से सवार होकर गंगा के रास्ते किनारे अपने निर्धारित सीमा में चलेगी और जगह-जगह रुककर गंगा के किनारे फैले कूड़ा कचड़ा पॉलिथीन व अन्य तरह के गंदगी को बोरी में भरकर नाव पर रखकर निर्धारित जगह पर निस्तारण करेगी l उन्होंने बताया कि गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने की दिशा में जिलाधिकारी द्वारा विगत दिनों गंगा घाट का निरीक्षण किया गया था , तदनुसार उनके निर्देश के क्रम में सफाई अभियान चलाया जा रहा है l यह भी बताया कि प्रत्येक टीम के पास 25-25 बोरी रहेगी जिसमें सफाई के उपरांत कूड़े को भरकर नाव पर रखेंगे प्रत्येक नाव पर 10 से 15 सफाई कर्मी सफाई नायक के साथ उपस्थित रहेंगे l कहा कि यह अभियान गंगा के किनारे पूरी तरह से सफाई होने तक चलता रहेगा।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *