सीतापुर- सीतापुर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट, विकास भवन में स्थित कार्यालयों एवं तहसील सदर, राजस्व न्यायालय, कोषागार, प्रोबेशन कार्यालय आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्थापित कोविड हेल्पडेस्क को भी देखा। जिलाधिकारी ने कचहरी एवं अन्य स्थलों पर आने जाने वाले लोगों से वार्ता की और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये मास्क लगाने व सैनिटाइजर के प्रयोग के बारे में लोगों को किया जागरूक किया। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को बताते हुये सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट में 02 शिफ्टों में कर्मचारियों को बुलाकर कार्य कराया जाये। पहली शिफ्ट प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट में अपरान्ह 02.00 बजे सांय 07.00 बजे तक कार्य कराया जाये। शेष कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाये तथा कोई भी आई0एल0आई0 एवं एस0ए0आर0आई0 के लक्षणों के साथ या कोविड के लक्षणों के साथ मिले तो तत्काल जिला कन्ट्रोल रूम को सूचित कर उसका परीक्षण कराया जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विजय लक्ष्मी नगर में हाॅटस्पाट का निरीक्षण कर कराये जा रहे सेनेटाईजेशन एवं सफाई व्यवस्था देखीं। यहां से पैदल चलकर सेन्ट्रल बैंक तक आये। उन्होंने मास्क आदि न लगाने वालों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को कड़ी फटकार लगाते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश मौजूद पुलिस अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गुरू प्रसाद पाण्डेय व तहसीलदार सदर संजय यादव मौजूद रहे
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर। ब्यूरो