हमीरपुर – थाना मौदहा पर पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक हमीरपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ सभी वर्गों के सभ्रांत व्यक्ति व धर्मगुरु सम्मिलित हुए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई व संभ्रांत व्यक्तियों/धर्म गुरुओं से सुझाव भी लिए गए एवं अमल में लाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जनपद में शांति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शासन के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया। सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई। नजदीकी जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर में कुछ अराजक तत्वों द्वारा की गई हिंसात्मक घटना का संज्ञान लेकर बताया गया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस/मार्च आदि नहीं निकाला जाएगा। जनपद की शांति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। अपील की गई की किसी भी प्रकार की छोटी-मोटी घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। पुलिस लोगों की सुरक्षा हेतु सजग एवं कटिबद्ध है। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है| किसी धर्म/सम्प्रदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी न करें, सोशल मीडिया के माध्यम के किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं, किसी भी प्रकार की अफवाह पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम मौदहा/ सीओ मौदहा व अन्य सम्बन्धित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे।