वैशाली(हजीपुर) ज़िले के हजीपुर नगर स्थित वसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में ज़िला स्तरीय जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की सम्मेलन संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वशीम रज़ा ने किया । जबकि मंच संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोजाहीद हुसैन उर्फ लालबाबु ने किया। वहीं कार्याक्रम का उद्घाटन विधानसभा परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रो0 गुलाम गौस ने मुख्य रुप से किया। कार्याक्रम में मुख्य अतिथि सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैंन इरशादुल्ला,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास वही विशिष्ट अतिथि जदयू ज़िला अध्यक्ष रवीन कुमार सिन्हा,वैशाली विधायक रजकीशोर सिंह,प्रदेश महासचिव डॉ0 आसमा परवीण एवं देव कुमार चौरसीया आदी ने सभा को संबोधित किया , वही सभा को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ0 आसमा परवीण ने कही की आज बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए बहुत सारे योजनाएं चला रहे हैं । जो सभी लोग देख रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन कहा की अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को बढ़ने के लिए बहुत सारे अल्पसंख्यक होस्टल खोलने का काम किया है। आज बिहार में बाहार है बस नीतिस के बदौलत। कार्याक्रम में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मोहम्मद अहमद,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महुआ प्रखंड अध्यक्ष इम्तियज़ अहमद,चेहराकला प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर फैजी,जन्दहा प्रखंड अध्यक्ष मोख्तारूल हक़,गरौल प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अनसार, शरफराज़ अहमद के अलावह हज़ारों जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मौजूद थे।
– नसीम रब्बानी, पटना- बिहार
जिला स्तरीय जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सम्मेलन हुआ सम्पन्न
