जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा” की बैठक हुई सम्पन्न

सहारनपुर – सांसद हाजी फजलुर्रहमान की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा” की बैठक की गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ब्लाक प्रमुख साढोली कदीम ने बताया कि साढोली कदीम को इन्टेन्सिव के रूप में चयनित करने की मांग की गयी।
जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पाण्डेय ने निर्देश दिये कि सभी योजनाओं में लाभान्वितों की सूची मा0 विधायकों को भेजें। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत 09 किमी का काम हुआ है या नही। क्वालिटि कैसी है, इसकी जांच करने के लिये 02 सदस्यों की टीम गठित की। डीएओ, ईएक्स (आरईएस) को नामित किया।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर विधायक संजय गर्ग के प्रतिनिधि विपिन जैन ने कहा कि पोर्टल पर आवेदन पत्र वेरीफाई करने में बहुत समय लिया जा रहा है। वार्ड नम्बर 01 में 5,196 लाभार्थी प्रदर्शित है। सोफ्टवेयर पर हैवी लोड है। लोड करने में परेशानी है। समस्या का निराकरण करायें। जिलाधिकारी द्वारा जांच के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये गये।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत सांसद कैराना के प्रतिनिधि ने कहा कि ग्राम के अन्दर के तालाबों की सफाई न कराकर बाहर के तालाबों की सफाई करायी जा रही है। ग्राम के अन्दर के तालाबों की साफ-सफाई भी कराई जाये।
विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर तालाबों की सूची लेकर सफाई कराएं।
श्री मसूद अख्तर ने कहा कि डेंगू बुखार फैला हुआ है। हरियाबांस, चांदपुर की सफाई ठीक से करायी जाये। स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मरीजों को डेंगू डिक्लीयर नही कर पा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि एल्जाईम टैस्ट से ही डेंगू डिक्लीयर किया जा सकता है। इस टैस्ट के कुछ डेंगू के केस निकले भी है, परन्तु कुछ केस टाईफाईड आदि के भी है। जिले में डेंगू के मरीज है।
विधायक बेहट ने कहा कि मिर्जापुर में भी समस्या है। खुशहालीपुर ग्राम में काफी लोगों के शौचालय नहीं बने है। विधायक सहारनपुर ग्रामीण ने कहा कि सफाईकर्मी क्षेत्र में ठीक से कार्य नही कर रहे है। यदि ग्राम पंचायत मंे 02 सफाईकर्मी तैनात है तो 01 गायब रहता है।
प्रतिनिधि नगर विधायक ने बताया कि 2017-18, 2018-19 में कोई हैण्डपम्प नही दिया गया। 2019-20 में 100 हैण्डपम्प की सूची ईएक्स जल निगम से ली है। परन्तु हैण्डपम्प कंहा लगाये इसका पता नही चल पा रहा है। ईएक्स जल निगम ने बताया कि 2018-19 के 100 हैण्डपम्प लग रहे है। 2019-20 का लक्ष्य प्राप्त नही हुआ है। 2017-18 का त्रुटिपूर्वक लक्ष्य निर्धारित नही हुआ था। अब प्रयास करके लक्ष्य निर्धारित कराया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *