बरेली। जिला महिला अस्पताल मे तीन दिन के बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू किया तो स्टाफ भड़क गया। परिजनों की स्टाफ से नोंकझोंक के बाद धक्का मुक्की तक की नौबत आ गई। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार कोतवाली के बिहारीपुर के रहने वाले शादाब की पत्नी का तीन दिन पहले महिला अस्पताल में प्रसव हुआ था। उसने बेटे को जन्म दिया था। बीते सोमवार की रात बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन परिजन हायर सेंटर लेकर नही गए और बच्चे को अपने साथ लेकर चले गए। मंगलवार की सुबह बच्चे को लेकर घरवाले दोबारा अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टाफ ने बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती नहीं किया। उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं स्टाफ का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर एसेंशियल में बच्चों को भर्ती करने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में बीते सोमवार की रात बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया था लेकिन परिजनों ने लिख कर दे दिया था कि बच्चों को हायर सेंटर लेकर नही जाएंगे। उसके बाद बच्चे को लेकर घर वाले चले गए। मंगलवार की सुबह बच्चों को लेकर वापस आए तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों से लिखित शिकायत देने को कहा है।।
बरेली से कपिल यादव