जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में कल से होगी 3 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता

आजमगढ़- जिला बैडमिन्टन संघ के तत्वावधान में 20 से 23 सितम्बर तक होने वाले यूपी स्टेट रैकिंग बैडिमिंटन प्रतियोगिता का आगाज गुरूवार को सायं 6 बजे से मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सुखदेव पहलवान स्टेडियम में होगा। जिसमे 15 एवं 17 वर्ष से कम आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डा डीपी राय ने बताया कि चार दिवसीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में बालक, एकल एवं युगल के साथ साथ बालिका एकल एवं युगल के मैच खेले जायेगे। पूरे प्रदेश से विशेषकर यूपीबीए एकेडमी, मेरठ, नोयडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, बरेली आदि जनपदों के साथ साथ मेजबान आजमगढ़ के लगभग 350 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे है। प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सफल कराने में राष्ट्रीय पैनल के 15 निर्णायक नामित है। प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान दिया गया है।
आयोजन सचिव डा पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन के बारे में आजमगढ़ का आयोजन प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ आयोजनों में से एक होता हैं। इसलिए हर खिलाड़ी आजमगढ़ में खेलने के लिए काफी उत्साहित रहता है। स्थानीय जिला प्रशासन एवं आम जनमानस जिस प्रकार से खिलाड़ियों के सहयोग एव सम्मान के लिए तत्पर रहता है वह खिलाड़ियों के लिए अविस्मरणीय रहता है। साथ ही जिस प्रकार से आजमगढ़ के खिलाड़ियों ने देश के मानचित्र में बैडमिन्टन को पहचान दिलायी है भारत के बैडमिन्टन जगत में आजमगढ़ को विशेष स्थान दिया गया है। डा सिंह के अनुसार खिलाड़ियों को ठहरने के लिए निशुल्क व्यवस्था अग्रवाल धर्मशाला, बंन्धन प्वाइंट मैरेज हाल, मारवाड़ी धर्मशाल में की गयी है। इसके अलावा खिलाड़ियां के सम्मान मे जनपद के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रात्रि भोजन का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय मानक की योनेक्स शटल काक का प्रयोग किया जायेगा।
प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से 15 वर्षीय बालक वर्ग में नीर नेहवाल नोयडा, अयान खां गोरखपुर, अभयराज झा आगरा, शिवम श्रीवास्तव गोरखपुर आदित्य मुजफ्फरनगर, तनिकेश कश्यमप उन्नाव, हर्षित उपाध्याय बदायूं एवं 15 वर्षीय बालिका वर्ग में समायरा पवार नोयडा, प्रिया शुक्ला कानपुर, सिद्धि कुमारी मेरठ, पावनी कालरा लखनऊ, काव्या उज्जवल मेरठ, बतुल तालिब नोयडा, अदिति शाही यूपीबीए, ओसवन यादव कानपुर तथा 17 वर्षीय बालक वर्ग में आरूष श्रीवास्तव आजमगढ़, आकाश यूपीबीए, आदित्य नोयडा, शिवम मिश्रा यूपीबीए, अनिकेत पांडेय इलाहाबाद एवं 17 वर्षीय बालिका में शिवांगी सिंह यूपीबीए, सोनाली सिंह नोयडा, रिषिका यादव फैजाबाद, अराध्या कुशवाहा जौनपुर सहित आदि खिलाड़ी प्रतियोगिता में श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को अंतिम रूप में देने में श्रीमती मुदिका पाठक, नीरज अग्रवाल, विजय सिंह, रमाकांत वर्मा, योगेन्द्र मौर्य, सत्येन्द्र उपाध्याय, मनीष रत्न अग्रवाल, पुनीत राय, पवन पांडेय, अजेन्द्र राय जुटे रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *