भोजपुर जिला के जिला परिषद उपाध्यक्ष फूलवंती देवी के आरा कतीरा मोड़ स्थित सरकारी आवास के कैपस में आज गैस सिलेंडर फट गया। जिससे वहां कार्य कर रहे कर्मचारी में हड़कंप मच गया ।आवास में स्थिति घर मे जोड़दार आवाज हुई इससे आवास समेत आसपास के इलाके में आफरा तफरी का माहौल कायम हो गया इसमे मकान की क्षति पहुँची है। किसी को हताहत होने की खबर नही है।मौके पर अग्निशामक की गाड़ी आई है।।
प्रेम कुमार की रिपोर्ट भोजपुर आरा बिहार