जिला पंचायत अध्यक्ष ने चार साल पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां

बरेली। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को नेकपुर स्थित आवास पर उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की आय बढ़ाने के लिए जहां दुकानों, भवनों, गैराज और आवासीय कक्षों के किराये में एकरूपता लाई गई है। वही, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समान रूप से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। आगामी दिनों में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि देहात क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगी। रश्मि पटेल ने कहा कि अभी कई बड़ी योजनाओं पर काम चल रहा है। महिला सशक्तिकरण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। किसानों को मंडी तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए 145 किलोमीटर मार्ग बनवाए गए हैं। वहीं, गांव की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए 450 खड़ंजा डलवाए जा चुके हैं। गांवों में जलभराव से निजात दिलाने को 450 नालों का निर्माण कराया गया। कहा कि मानचित्र बायलॉज 2023 से जिला पंचायत को 1.77 करोड़ की अतिरिक्त आय हुई है। हरित बरेली अभियान के तहत प्रत्येक उद्घाटन पर पांच पौधे रोपने का संकल्प लिया गया है। अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार कराकर छायादार पौधे लगाए जा रहे हैं। आठ जिला पंचायत स्कूलों का आधुनिकीकरण कराया जा चुका है। कहा कि वह नारी हैं, इसलिए वह खुद ग्रामीण महिलाओं को प्रकृति संरक्षण के लिए प्रेरित कर रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सदस्यों की मांग के अनुसार राज्य वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान से संपर्क मार्ग, पुलिया, बरातघर का निर्माण किया गया है। जिला पंचायत की परिसंपत्तियों को अतिक्रमण से बचाने के प्रयास किए जा रहे है। जिला पंचायत सदस्य किरण पटेल ने कहा कि रश्मि पटेल का कार्यकाल ग्रामीण विकास में संवेदनशील नेतृत्व का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने गांवों में न केवल सड़कें बनवाईं, बल्कि छायादार पौधे भी लगवाए। न केवल नाले बनवाए, बल्कि गांवों को स्वच्छता का संस्कार भी दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, सरदार खान, किरण पटेल, राजेन्द्र पटेल, सूर्या कुर्मी, प्रियंका यादव, राजेन्द्र गंगवार, जान मोहम्मद, केपी राजपूत, संतोष भारती, विचित्र पाल सिंह मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *