जिला जज के निलंबन के लिए सड़कों पर उतरे अधिवक्ता, मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध

बरेली। गुरुवार को वकीलों ने गाजियाबाद जिला जज पर अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए स्टेशन इस मौके पर वकीलों ने स्टेशन रोड पर मानव श्रखंला बनाकर अपना विरोध जताया और गाजियाबाद जिला जज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुरुवार को करीब साढ़े 12 बजे वकील स्टेशन रोड पर पहुंचे और गाजियाबाद जिला जज के निलंबन को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर वकीलों ने कहा कि जब तक जिला जज के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नही होती तब तक वह अपना काम शुरू नही करेंगे। बार एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र ध्यानी ने कहा कि जिला जज गाजियाबाद के निर्देश पर अधिवक्तों पर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई थी। उनकी मांग है कि जिला जज को बर्खास्त किया जाए। साथ ही बकीलो के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि बरेली बार एसोसिएशन ने 29 अक्टूबर से अपना काम बंद कर रखा है और वो तभी अपने काम पर लौटेंगे जब उनकी मांगे मान ली जाएंगी। प्रदर्शन में एडवोकेट शौकत अली, कैलाश चन्द्र गुप्ता, शेर सिहं गंगवार, अनुपम अग्रवाल, ललित कुमार सिंह, मोहम्मद नसीम सैफी, रोहित कुमार यादव, चमन आरा, जयपाल सिह, प्रदीप कुमार सिह, गायत्री, आदित्य कुमार सक्सेना, अजय कुमार मौर्य, अमित सक्सेना उर्फ विन्दु, फिरोज मुहम्मद, मोहम्मद आमिर खान, कविता कुमारी, नमन अवस्थी, अमित आदि मौजूद थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *