जिला चिकित्सालय में स्टाफ की चलती मनमानी:मरीजों की अनदेखी कर तीमारदारों से करते हैं बदसलूकी

फतेहपुर -फतेहपुर जिला चिकित्सालय पुरुष वार्ड में स्टाफ की मनमानी ही चलती है। यहां स्टाफ मरीजों की अनदेखी कर तीमारदारों से करते बदसलूकी करते देखे जा सकते हैं ।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर /सदर अस्पताल में भर्ती मरीज कालिका सिंह छोटे भाई रवींद्र सिंह ने आप बीती हमारे सामने रखी।रवींद्र सिंह निवासी चांदपुर ने बताया कि मेरे बडे भाई की किडनी व लीवर खराब हो जाने के कारण प्राइवेट डाक्टरो ने जवाब दे दिया,प्राइवेट इलाज के दौरान आर्थिक पूंजी न होने के कारण जिला अस्पताल फतेहपुर में भर्ती किया जिसके कारण मै अपने बडे भाई कालिका सिंह का इलाज करा सकूं लेकिन इलाज संभव न हो सका। पीड़ित छोटे भाई रविंद का कहना है कि कई बार पैसे के लिए कहा गया, न देने पर वार्ड के कर्मचारी तड़पते मरीज को देखने नहीं आए । मरीज घंटों तड़पता देख कई बार डॉक्टर/ नर्स को बुलाने पर वार्ड के कर्मचारी बदसलूकी करते हुए कहा इनको यहां से ले जाइए हम कुछ नहीं कर सकते । मरीज घंटो तडपता रहा लेकिन जिला अस्पताल के डा० व वार्ड कर्मचारी देखने नहीं आए। बदसलूकी कर मरीज की अनदेखी करते डा० ने मामले को देखते हुए अपना पल्ला झाड पेसेंट को हैलट कानपुर रिफर कर दिया ।अब ऐसे में कैसे कह दे की योगी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में सजग है।

– फतेहपुर से सोहन लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *