जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न

वाराणसी – जिला गंगा समिति की बैठक आज वाराणसी के जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में गंगा निर्मलीकरण से जुड़े सभी विभागों के अफसर शामिल रहे । गंगा समिति की तीसरी बैठक में गंगा निर्मलीकरण को लेकर हुई कार्यवाही की समीक्षा की गई । विदित हो कि प्रदेश सरकार के आदेश के बाद डीएम की अध्यक्षता में गंगा समिति का गठन हुआ है । बैठक में नगर निगम प्रशासन की ओर से तय किए गए जुर्माने के स्लैब जिसमें गंगा में गंदगी करने वालों के लिए ₹25000 तक का प्रावधान है के लिए जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर कड़ाई से पालन करने का अनुमोदन किया । इस दौरान पिछले कई वर्षों से गंगा स्वच्छता अभियान से जुड़े नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने गंगा और घाटों की कई समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष इंगित किया । जिसमें प्रमुख रूप से घाटों के ऊपर बने सीवर चैंबर का ओवरफ्लो होकर घाटों के माध्यम से गंगा में गिरना, अस्सी नदी के जरिए गंगा में गिरने वाले गंदे मल जल को जल्द से जल्द रोकना, घाटों पर शौच हेतु पर्याप्त व्यवस्था, पूजन सामग्रियों के निस्तारण हेतु अर्पण कलश की व्यवस्था, यदा-कदा गंगा में बहने वाले पशुओं के शव के अविलंब निस्तारण की व्यवस्था हेतु ध्यानाकर्षण कराया । प्रमुख समस्याओं को राजेश शुक्ला द्वारा ध्यानाकर्षण जाएं कराए जाने के पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने हेल्पलाइन नंबर बनाए जाने के लिए निर्देश दिए ताकि घाट ही नहीं बल्कि शहर भर में किसी भी प्रकार की सीवर की समस्या हो या स्वच्छता से जुड़ी हुई समस्याएं हैं उनका निपटारा भली-भांति किया जा सके। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि यह नंबर व्हाट्सएप नंबर हो ताकि स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं की तस्वीर खींचकर के लोग प्रेषित कर सकें और हम इनका अविलंब निस्तारण करा सकें । बैठक में जिला वन अधिकारी (डीएफओ) महावीर के. ने गंगा किनारे के 44 ग्रामों के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं स्वच्छता से संबंधित किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी देकर गंगा से संबंधित समस्याओं के तुरंत निस्तारण का भरोसा दिलाया । बैठक में एडीएम प्रोटोकाल अतुल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी बी सिंह, अपर नगर आयुक्त अजय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी , सृजन संस्था के अध्यक्ष अनिल सिंह, सीए जमुना, गंगा प्रहरी प्रमुख दर्शन निषाद आदि शामिल रहे ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *