*कल दिनांक 16 दिसम्बर प्रात 11 बजे हेागा विधि गोष्ठी का आयोजन
*दिनांक 16 दिसम्बर को सांय 6ः30 बजे होगा नाईट ऑफ मार्शल आर्ट का आयोजन
मुजफ्फरनगर- जनपद में चल रही जिला कृषि एवं औधोगिक प्रदर्शनी में नुमाइश पंड़ाल में 14 दिसम्बर को संगीत संध्या का आयोजन जिले के आबकारी विभाग द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा एक से एक गीत गाकर लोगो को मन मोह लिया। उनके द्वारा देश भक्ति व फिल्मी गीतो का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसडीएम जानसठ जयेन्द्र कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, जी0एम0 डीआईसी सहित अनेक अधिकारी एवं भारी जनसमूह उपस्थित रहा।
इसी प्रकार कल दिनांक 16 दिसम्बर को प्रात 11 बजे विधि गोष्ठी का आयेाजन किया जायेगा। जिसके संयोजक उप संचालक चकबन्दी होगे। इसी प्रकार सांय 6ः30 बजे नाईट आफ मार्शल आर्ट का आयेाजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजक एस0डी0ग्रुप आफ कॉलेज एवं संचालन श्री नीरज, श्री ध्रुव, श्री वेद प्रकाश शर्मा, श्री रमेश खुराना श्री पवन छावडा तथा श्री शरद शर्मा द्वारा किया जायेगा।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह