बरेली। जिला अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन न होने की वजह से दर्जनों लोग बैरंग लौट रहे हैं। जिससे कुत्ता काटे, बंदर काटे लोगों को मजबूरी में महंगे दामों में बाहर से इंजेक्शन खरीद कर लगवाना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में एंटी रैबीज का इंजेक्शन निशुल्क लगाया जाता है जो पिछले एक माह से खत्म हो चुका है जबकि विभाग के आला अधिकारियों का दावा है कि कई बार मांग पत्र भेजने के बावजूद भी आज तक एंटी रैबीज के इंजेक्शन की आपूर्ति नहीं की गई है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ हर्षवर्धन का कहना है कि रेबीज का इंजेक्शन खत्म होने से पहले 22 जुलाई को मांग पत्र भेजा जा चुका है। उसके बाद अनुस्मारक 10 अगस्त को भेजा जा चुका है। उसके बावजूद भी अभी तक आपूर्ति नहीं की जा सकी है।।
बरेली से कपिल यादव