बरेली। जनपद मे डेंगू और बुखार का कहर थम नही रहा है। लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों से लेकर जिला अस्पताल में मरीजों की भरमार है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से जिला अस्पताल मे बेड की कमी पड़ गई है। एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मंगलवार को दो और डेंगू संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। अब तक 23 संदिग्ध मरीजों की जान जा चुका है। सीएमओ ने डेंगू संदिग्ध मरीजों की मौत का ऑडिट कराने की बात कही है। मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए है। लगातार लोगों का इलाज किया जा रहा है सबसे ज्यादा बुखार व डेंगू के मरीज भर्ती होने आ रहे है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है लगातार मरीजों के इलाज किया जा रहा है बेहतर से बेहतर सुविधा दी जा रही जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ हो सके। मंगलवार को एक ही गांव के दो और युवकों की मौत हो गई। परिजनों ने दोनों की एनएस-1 कार्ड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव बताई है। सीएमओ ने डेंगू संदिग्ध मरीजों की मौत का ऑडिट कराने की बात कही है। दूसरी ओर, जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। वार्ड फुल हो जाने की वजह से बेंच पर लिटाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिले में अब तक 23 संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है।।
बरेली से कपिल यादव