बरेली। कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए। वही एक कर्मचारी ने लिपिक की शिकायत की। कमिश्नर ने मामले मे एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। वह सुबह करीब 10 बजे अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने एडीएसआईसी कार्यालय का निरीक्षण किया। भवन जर्जर होने पर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके बाद ओपीडी, इमरजेंसी, महिला वार्ड, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड रूम का निरीक्षण किया। मरीजों से अस्पताल मे मिलने वाले इलाज और कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर भी फीडबैक लिया। ओपीडी मे रखी दवाओं की गुणवत्ता चेक की। वही कई डॉक्टरों को उनके आने की भनक उनके अस्पताल के जाने के बाद लगी।।
बरेली से कपिल यादव
