बरेली। जिला अस्पताल में मरीजों को अब हादसे का खतरा नहीं रहेगा। जिला अस्पताल के दो भागों को जोड़ने वाले फुटओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा। महाराणा प्रताप संयुक्त जिला चिकित्सालय दो भागों में बंटा हुआ है। जिसमे मुख्य प्रशासनिक भवन, ओपीडी, इमरजेंसी समेत कई वार्ड सड़क के एक ओर हैं तो दूसरी ओर पुरुष मरीजों को भर्ती करने के लिए आर्थोपेडिक, सर्जरी, आइसोलेशन, टीबी वार्ड हैं। इमरजेंसी ओपीडी में आने वाले मरीजों को दूसरे भाग में स्थित वार्डों में भर्ती करने के लिए सड़क से भरी भीड़भाड़ को पार करना पड़ता है। इसके लिए कई बार स्ट्रेचर पर लेटे मरीजों को भीड़ भाड़ व वाहनों की टक्कर भी लग जाती है। इसके चलते हर समय मरीजों के लिए खतरा बना रहता है फोटो ओवरब्रिज बनने से सड़क से होते हुए मरीजों को नहीं गुजरना पड़ेगा। जिला अस्पताल के दोनों भागों को जोड़ने के लिए कई बार प्रयास किए गए थे लेकिन काम नहीं हो पाया। शहर के स्मार्ट सिटी योजना में फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपए का एस्टीमेट मंजूर हुआ है। इससे अस्पताल परिसर में दोनों हिस्सों पर मरीजों की सुविधा के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएगी। इससे मरीजों को स्ट्रेचर सहित ऊपर उठाकर पुल पर लाया जाएगा। वहां से दूसरी ओर पुल से नीचे उतरने के लिए दूसरी लिफ्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे मरीजों को भीड़भाड़ के बीच से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा।
जिला अस्पताल के दो भागो को जोडने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कार्यदायी संस्था को वर्कआर्डर जारी भी कर दिया है। कुछ दिन में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
- अभिषेक आनंद, सीईओ, स्मार्ट सिटी कंपनी
बरेली से कपिल यादव