सीतापुर – विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में जितना विकास 60 वर्षों में नहीं हुआ उतना 4 वर्षों में हमारी सरकार ने करके दिखाया है हमारी सरकार की अनेक योजनाएं व कार्यक्रम धरातल पर संचालित है पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है सड़कें अच्छी नहीं होगी तब तक विकास अधूरा रहेगा हमारी सरकार की प्राथमिकता बेहतर यातायात सुविधा जन सामान्य को उपलब्ध कराने की है विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान रविवार को विधायक ज्ञान तिवारी ने एक दर्जन सड़कों की सौगात जनता को दी है यह सड़के बन जाने से यातायात का रास्ता सुगम हो जाएगा वर्षों से ग्रामीण जन इन सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे थे लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा प्रदेश में योगी सरकार आते ही उन्होंने इन सड़कों की सुध ली और प्रयास करके इनकी मंजूरी दिलाई है बहुत जल्द ही सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा विधायक ने बताया सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, मरम्मत कार्य, यात्री प्रतिक्षालय सामुदायिक शौचालय के कार्यो से विकास को गति मिलेगी विधायक ने कहा प्रत्येक ग्राम सभा में पंचायत भवन उसमें कामन सर्विस सेंटर जहां पर आम जनों को आय जात निवास छात्रवृत्ति पेंशन राशन कार्ड सहित सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन मिल सकेगा लोगों को दूरस्थ बिसवा व महमूदाबाद तहसील दौड़ना नहीं पड़ेगा उनका प्रयास है कि आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही उपलब्ध हो सके विधायक ने कहा सेवता विधानसभा पिछडी विधानसभा है यहां विकास के नाम पर अभी तक जिम्मेदारों ने कोई कार्य नहीं कराया उनका प्रयास है की मूलभूत सुविधाएं सरकार की योजनाएं प्रत्येक परिवार के दरवाजे पर पहुंचे जनता को योजनाओं के लाभ के लिए भागदौड़ न करना पड़े विधायक ने कहा उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता करके प्रत्येक माह की पहले सोमवार को सभी ब्लॉकों में पेंशन कैंप आयोजित कराने के निर्देश जारी कराए हैं अब प्रत्येक माह के प्रत्येक सोमवार को सभी पेंशन के आवेदन व उनमें आने वाली समस्याओं के समाधान का काम ब्लॉक स्तर पर ही हो सकेगा विधायक ने कहा अधिकारी कर्मचारी जनसेवा को माध्यम बनाकर काम करें हमारी सरकार की यही मंशा है इसमें लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं की जाएगी ।
बॉक्स
दूर होगा वर्षों पुराना कीचड
रामपुरमथुरा में संगत चौराहे पर सीसी रोड और नाली का कार्य बहुत जल्द ही शुरू होगा इससे कीचड़ की एक बडी समस्या से निजात मिल सकेगी। मालूम हो संगत चौराहे पर कीचड़ की बहुत बड़ी समस्या वर्षों से थी । यहाँ रोड एवं नाली मंजूर होने के बाद विधायक ने रविवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आज मौके पर पहुंचकर जगह का निरीक्षण किया ।
– सेवता सचिन सक्सेना की रिपोर्ट