Breaking News

जाम से बढ़ रही लोगों की परेशानियां:जिम्मेदार है मौन

आजमगढ : जाम के झाम से आजमगढ़ लखनऊ वाया शाहगंज मार्ग पर फरिहा बाजार के निवासी और राहगीर परेशान हैं जिससे प्रशासन के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है। मोहम्मदपुर मोड़ से फतनपुर तक वाहनों की लंबी कतारें प्रतिदिन लगी रहती हैं बता दें कि फरिहा बाजार में निजामाबाद वाली सड़क पर एक निजी स्कूल के सामने करीब 20 मीटर तक रोड पर बिल्कुल दलदल हो चुका है इस दलदल में फसी गाड़ी एक निकल नहीं पाती है कि दूसरी तुरंत फंस जाती है यहां की बदहाली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि JCB गाड़ी मौके पर हरदम खड़ी रहती हैं फंसी हुई गाड़ी को निकालने के लिए JCB वाले प्रति गाड़ी से 500 से लेकर 3000 तक निकालने का ले रहे हैं मौके पर अभी तक ना तो कोई अधिकारी और ना ही कोई जनप्रतिनिधि समस्या का समाधान करने के लिए पहुंचा है अधिकारी और नेता अपना रास्ता बदल कर चले जाते हैं दिनभर परेशानियों से जूझती है आम पब्लिक व बाजार वासी फरिहा चौराहे के 3 किलोमीटर के दायरे में लगभग 20 से 25 विद्यालय हैं जिन बच्चों को सुबह स्कूल जाते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बाजार वासियों ने अपने सबसे नजदीक अधिकारी मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तहसील निजामाबाद में जाकर SDM वागीश कुमार जी को लिखित व मौखिक कई बार शिकायत की है जिसका कोई असर नहीं हुआ मंगलवार की शाम को खुद SDM साहब की गाड़ी भी उसी दलदल में फसी ड्राइवर ने किसी तरह बड़ी मुश्किल से गाड़ी निकाला ग्रामीणों का कहना है पूरे तहसील क्षेत्र की जिम्मेदारी SDM निजामाबाद के पास है जो इतनी बड़ी बड़ी समस्याओं को बिल्कुल नजरअंदाज किया करते हैं ।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *