बरेली। जिले के थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा मे मोहल्ला खाता निवासी अनस ने बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। एक्स हैंडल से इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए थे। इसके बाद हाफिजगंज पुलिस को जांच सौंपी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार गैर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बरेली के एक युवक ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी तो पंडित शास्त्री ने भी उसे पलटकर जवाब दे दिया। इन दिनों राजस्थान के बारां में दरबार लगा रहे है बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, हम बरेली आएंगे और तुम्हारी ठठरी बांधेंगे। दरबार में बैठे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा अगर तुम्हारे हाथों मेरी मौत लिखी भी होगी तो हमे सहज स्वीकार है, क्योंकि जिंदा रखना और मारना तो परमात्मा का काम है। हम तो सनातन के सेवक हैं, लेकिन एक बात याद रखना माई डियर। हम मरते मर जाएंगे लेकिन सनातन की बात और हिंदू राष्ट्र की बात नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा, जब तक हम मरेंगे तब तक घर-घर धीरेंद्र कृष्ण क्रांति लेकर निकल पड़ेगा। हम देखेंगे कि तुम कितने धीरेंद्र शास्त्री को मिटाओगे।
बरेली से कपिल यादव