जांच कमेटी ने दर्ज किए सभासद के बयान, चेयरमैन व ईओ से पूछताछ

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत के सभासद तसलीम ने नगर पंचायत मे खरीद फरोख्त और जनरेटर को डीजल की खरीद मे अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाकर शासन मे शिकायत की थी। सभासद द्वारा लगाए आरोपों की जांच को डीएम ने गत दिनों जांच कमेटी गठित की थी। शुक्रवार को जांच टीम ने दोबारा पहुंचकर शिकायतकर्ता के बयान लिए। वही चेयरमैन और ईओ से लगाए गए आरोप के बारे मे विस्तार से पूछताछ की। अधिशासी अभियंता विनय कुमार व एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने शुक्रवार को नगर पंचायत पहुंचकर शिकायत करने वाले सभासद तस्लीम का पक्ष सुनकर बयान दर्ज किए। कमेटी नगर को प्रतिदिन हो रही बिजली की आपूर्ति की डिटेल प्राप्त करने की तैयारी कर रही है। वही लगाए गए आरोपो को लेकर टीम ने चेयरमैन इमराना बेगम और ईओ शिवलाल राम से भी विस्तार से पूछताछ की। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग को पत्र भेज कर रोस्टर और बिजली रहने का समय का रिकॉर्ड मांगा है। ईओ ने 16 मदो मे रोज करीब 35 लीटर डीजल खर्च करने की बात जांच टीम को बताई। जांच टीम ने बताया जांच पूरी करके उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। वही से कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा। जांच के दौरान एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता भी बाद मे पहुंची थी। उन्होंने नगर पंचायत के अभिलेख चेक किए थे। खरीद फरोख्त के घोटाले के मामले में उन्होंने सभी विभाग में पत्र भेजकर जानकारी जुटाने की बात कही। बताया घोटाला मिलने पर कार्यवाही भी जरूर होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *