सीतापुर- जहरीली शराब पीने से आए दिन मौतें हो रही हैं लेकिन थाना रेउसा मैं जूं नहीं रेंग रही है।एक कहावत है कि सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का यह कहावत रेउसा थाना पर सटीक बैठती हैं।
जहरीली शराब के पीने से आये दिन मौतें हो रही है लेकिन थाना रेउसा क्षेत्र के दर्जनों गांवों मे अब भी कच्ची शराब की भट्ठियां धधक रही हैं।थाना क्षेत्र मे कच्ची शराब का कारोबार बडे पैमाने पर होना बताया जा रहा है । नतीजतन हजारों लीटर लगातार शराब का गोरख धंधा पनप रहा है। रेउसा थाने के तमाम गांव ऐसे हैं जिसमें अवैध कच्ची शराब का धंधा जोरों पर है जैसे चंदौली रेउसा सेवता भोली अमलोरा कांता पुरवा इटेरी सेवन पुरवा तमाम ऐसे गांव हैं जहां पर कच्ची शराब का कारोबार जोरों पर है आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन रेउसा पुलिस कुंभकरण की नींद से जागने का नाम नहीं ले रही अभी हाल ही में सीतापुर जिले में सभी थाने में दारू के लिए सख्त निर्देश जारी हुई है लेकिन रेउसा पुलिस के लिए कोई आदेश मायने नहीं रखते है एक कहावत है सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का यह कहावत रेउसा थाने पर लागू होती है।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो