इलाहाबाद – प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों और राजकीय महिला इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10,768 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए 15 मार्च से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षा मई में होगी।
जीआईसी और जीजीआईसी में हाईस्कूल स्तर तक के लिए हो रही सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक भर्ती- 2018 (एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती) में 15 विषयों में शिक्षण के लिए 5,364 पद पुरुष शिक्षकों के लिए जबकि 14 विषयों में शिक्षण के लिए 5,404 पद महिला शिक्षकों के लिए हैं। यह आयोग की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। इसमें दस लाख के करीब आवेदन आने की संभावना है।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा