बरेली। शहर को स्मार्ट बनाने को लेकर भले ही नगर निगम प्रयासरत है लेकिन कई वार्ड के कुछ मोहल्ले आज भी निगम की नाफरमानी का खामियाजा बढ़ी परेशानी झेलकर कर रहे हैं ऐसा ही वार्ड 30 के अंर्तगत आने वाले इलाके रजा कॉलोनी के हालात हैं। यहां टूटी नालियां और जर्जर सड़क होने से स्थानीय लोग परेशान है। जिसके चलते बुधवार को स्थानीय निवासी महिलाओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्या का निस्तारण कराने की मांग की। रजा कॉलोनी निवासी फरजाना ने बताया कि रजा कॉलोनी से कादरी हाउस, मोबिन के मकान होते हुए बेकरी तक रोड के दोनो ओर नालियां टूटी पड़ी हैं वही सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो गए है। जलभराव की समस्या बनी हुई है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई लेकिन कहीं सुनवाई न होने से परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों ने जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग है। इस मौके पर शाहीन, गुड़िया, अनीजा, रेशमा, शबाना व नूर समेत अन्य महिलाएं मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव
